फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओ को किया जागरूक

फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शरद पोरवाल ने छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि निश्चित गति से वाहन चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, चैराहे पर लगे यातायात लाइटों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला ने कहा कि हमें केवल सीमित समय तक यातायात के नियम का पालन नहीं करना है, बल्कि सदैव वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और अपने बहुमुल्य जीवन को सुरक्षित रखे। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।