फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं रोवर रेंजर्स के तहत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। साथ ही छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
भाषण प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने राष्ट्र, समाज, घर एवं परिवार में रहने वाले सभी नागरिकों की जान-माल की रक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी। हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ छाया वाजपेई ने वर्तमान में बढ़ते हुए सड़क हादसों के कारण और निवारण विषय को ध्यान में रखते हुए अपने विचार साझा किये।
वहीं डॉ माधवी सिंह ने हेलमेट और सीट बेल्ट को प्रमुखता देते हुए कहा कि ये दोनों साधन मानव जीवन के सुरक्षा कवच हैं। तत्पश्चात सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजू गोयल ने किया।
इस अवसर पर डॉ छाया बाजपेई, डॉ शालिनी मिश्रा, डॉ शमा बी, डॉ पूजा सिंह, डॉ शारदा सिंह, डॉ गरिमा सिंह, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डॉ सरिता रानी, डॉ सरिता शर्मा, डॉ ममता अग्रवाल, विकास वाष्र्णेय, शिवानी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।