फिरोजाबाद: सरकारी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत

परिजनों ने अस्पताल में कांटा हंगामा, डाॅक्टरो पर लगाया लापरवाही का आरोप

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र स्थित सरकारी ट्रॉमा सेंटर में सोमवार रात्रि इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। 

मृतक की पहचान जगजीवन राम नगर निवासी 70 वर्षीय असर्फी राम के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे के दौरान अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर मौके से गायब हो गए। सूचना मिलने पर थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची।

परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने ठीक से उनका इलाज नहीं किया जिसके चलते उनकी जान चली गई। रात्रि के समय डॉक्टर भी मरीज को देखने के लिए नहीं आते। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक थाना दक्षिण क्षेत्र के जगजीवन राम नगर का रहने वाला था।

इंस्पेक्टर संजुल कुमार पांडे का कहना है कि वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। आगे तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।