फिरोजाबाद: सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाएं अधिकारी-डीएम

-एक सीएचसी, तीन पीएचसी के प्रभारी अधिकारियों का वेतन रोका

-डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश 

फिरोजाबाद। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह योजनाओं की प्रगति के साथ फील्ड विजिट करें। लगातार आशाओं और एएनएम के साथ बैठक कर चल रहीं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। जनपद में चल रहीं स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति दिखें। डीएम ने चार प्रभारी चिकित्सकों का वेतन रोकने के आदेश दिए है।

बैठक में डीएम रमेश रंजन ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता लाभ ले सके। उन्हें चिकित्सीय सुविधाओं के लिए अन्यंत्र न जाना पड़े। पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) की समीक्षा की। जनपद में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को केंद्र पर भर्ती किया जाए। जनपद में केवल एक एनआरसी शिकोहाबाद में है। जहां छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है, इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 70 प्लस प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड जुलाई तक अवश्य बन जाने चाहिए। इस मामले में सभी ब्लॉकों की स्थिति अत्यंत खराब है। एडीएम विशु राजा से 70 प्लस जनपद के वृद्धजनों की सूची लेकर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाएं जाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लापरवाही करता है, तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आयुष्मान भारत प्रीओथ में प्रगति खराब पाए जाने पर डीएम ने धनपुरा, अरांव, दीदामई, जसराना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिए। 25 जगह निरीक्षण कार्य यूनिसेफ टीम द्वारा किए गए। जिसमें और सुधार की अपेक्षा टीम द्वारा की गई है। यूनिसेफ की टीम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वीएचएनडी में जिले में सुधार हो रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन में कुछ ब्लॉक पीछे चल रहे हैं।

वैक्सीनेशन के लिए सक्रिय रहें और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी लगातार परिवारों के संपर्क में रहें। बैठक में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. योगेश कुमार गोयल, सीएमओं डा. रामबदन राम, सीएमएस डा. नवीन जैन, एसीएमओं डा. हंसराज सिंह, शिकोहाबाद सीएमएस डा. आरसी केशव अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।