फिरोजाबाद। यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल का आयोजन किया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों को मजबूत करना शामिल है।
कर्मचारियों ने कहा कि बैंकों और एलआईसी में निजीकरण और विनिवेश को रोका जाए। बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाए। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों का एक इकाई के रूप में विलय किया जाए। कर्मचारी संगठन ने पर्याप्त भर्तियों की मांग की है। आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों पर रोक लगाने की मांग भी की गई है
। नई पेंशन योजना (एनपीएस) को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की मांग प्रमुख है। अन्य मांगों में कॉर्पोरेट्स से खराब ऋण की वसूली के लिए कड़े कदम उठाने, बैंक सेवा शुल्क कम करने और जीवन व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वापस लेने की मांग शामिल है। यूनियन के अध्यक्ष मनीष यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।