फिरोजाबाद: सर्विस रोड से ढोलपुरा जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता, भरा गंदा पानी

-स्कूली बच्चे, श्रमिक, राहगीर को निकलने में हो रही परेशानी, जिम्मेदार मौन

फिरोजाबाद: सर्विस रोड से ढोलपुरा जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता, भरा गंदा पानी

फिरोजाबाद। आगरा रोड पर सर्विस रोड से ढोलपुरा जाने वाले मार्ग की हालत बद से बदत्तर हो गई है। सड़क पर नालियों का पानी भरा होने से स्कूली बच्चों, राहगीरों को गंदे पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकार भी नहीं हो पाया है। 

नन्नूमल ग्लास, फारूकी ग्लास, वेद ग्लास इंडस्ट्रीज, एमजीएम ढोलपुरा द्वारा महापौर, नगर आयुक्त, नगर विधायक को दिये प्रार्थना पत्रों में कहा है कि ढोलपुरा रोड पर एमएजीएम विद्यालय के अलावा काफी फैक्ट्री संचालित हो रही है। सर्विस रोड ढोलपुरा जाने वाला मार्ग सीमेंट की ट्रायलों से बना हुआ है। इस रोड पर नालियां गंदगी से भरी होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है। सड़कों का हाल यह है कि पक्की सड़क कच्चे दगरें में तब्दील हो गई है।

सड़क क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों, श्रमिको, स्कूली बच्चों आदि का निकलने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं बच्चें गढ्ढों मेे गिरकर चोटिल हो जाते है। फैक्ट्री संचालको, शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो ने नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी, सदर विधायक मनीष असीजा से मिलकर मांग पत्र देने के साथ सड़क का निर्माण कराने की मांग की गई है। परंतु अभी तक सड़क पर गंदा पानी भरा हुआ है।