फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम मिशन शक्ति के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों द्वारा ’सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश’ की प्रबल भावना से प्रेरित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गय।
कार्यक्रम का शुभारंभ अरुण नागर, जसवंत सिंह, महिला कांस्टेबल संध्या एव महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। थाना उत्तर पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विविध हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से छात्राओं को समाज में तेजी से बढ़ रहे अमानवीय कृत्य, साइबर क्राइम, छेड़खानी, घरेलू हिंसा आदि के प्रति सचेत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर माधवी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ अंजू गोयल, डॉ सरिता रानी, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डॉ विनीता सिंह, डॉ संध्या चतुर्वेदी, साक्षी मिश्रा एवं पंकज सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।