फिरोजाबाद। जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं, जिनके कब्जे से असलाह, कारतूस बरामद हुए है।
थाना जसराना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमें मे वांछित चल रहे अभियुक्त बृजमोहन उर्फ विरजू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नगला नत्थूआ थाना जसराना को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक पौनियां और कारतूस बरामद हुए है। थाना नगला सिंघी पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी प्रेमनगर डाक बंगला थाना रसूलपुर, सुल्तान अली पुत्र सम्मी अली निवासी नगला तुरकियां थाना मक्खनपुर को पकड़ा है।
थाना मक्खनपुर पुलिस ने पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त आकाश पुत्र सुखराम निवासी गांव किथौली थाना लम्बुहा जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। थाना नसीरपुर पुलिस ने गश्त के दौरान छापामारकर संदीप कुमार पुत्र प्रमोद यादव निवासी बोबा थाना नसीरपुर को एक तमंचा कारतूस सहिंत पकड़ा है।
थाना रामगढ पुलिस ने सनी कुमार पुत्र महेंश चंद्र निवासी सरजीवन नगर को एक चाकू सहित पकड़ा है। थाना नारखी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर अनुज उर्फ मोनू पुत्र विजय कुमार निवासी रैपुरा रोड थाना उत्तर को एक तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
