फिरोजाबाद। पुलिस लाइन परिसर पर परिवार पर्रामश केंद्र द्वारा सात परिवारों का आपसी सहमति से सुलह नामा कराया है। सभी परिवारों को हसी-खुशी से उनके घरों को रवाना किया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को पुलिस लाइन में प्रोजेक्ट दीदी एवं पर्रामश केंद्र में दंपत्तियों के आपसी समझौते के लिए मामलों की सुनवाई की जाती है। काउंलरों ने सात मामलों की सुनवाई करते हुए दोनो पक्षों की बाते सुनकर उनका सुलहनामा कराकर हसी-खुशी से पति-पत्नी को घरेलू विवादों को निपटाकर उनके घरों को रवाना किया गया।
सातों परिवारों को कुशलक्षेम जानने के लिए पर्रामश केन्द्र पर बुलाया गया है। पर्रामश केन्द्र में टूटते परिवारों को जोड़ने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर राहुल जैन, प्रदीप शर्मा के अलावा महिला उपनिरीक्षक, काउंलिंग की महिला सदस्याएं मौजूद रही।