फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत साठ फुटा रोड बाजार समिति का गठन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
बाबा ई-रिक्शा एजेंसी पर फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में साठ फुटा रोड बाजार समिति का चुनाव हुआ। चुनाव अधिकारी विवेक कौशल, सह चुनाव अधिकारी आकाश जैन, सुशील जाट के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के तहत साठ फुटा रोड बाजार समिति का अध्यक्ष रहबर खान, महामंत्री गुलाम रसूल, कोषाध्यक्ष रिजबर खान, संयुक्त महामंत्री शाहनवाज, मंत्री अयान, संगठन मंत्री अंसार सहित 21 पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न कराया गया गया।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल महानगर की असली ताकत बाजार कमेटिया ही है। सभी निर्वाचित पदाधिकारी को धन्यवाद और बधाई देता हूॅ। बैठक में मुख्य अतिथि अलंकार चैधरी, रामशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, सुभाष यादव, दुष्यंत यादव, रजनीश शर्मा, बिलाल कुरेशी, रामगोपाल बजाज, मुकेश शर्मा सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।