फिरोजाबाद: साथी फाउण्डेंशन ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। साथी फाउण्डेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इसी के अंतर्गत साथी फाउण्डेशन द्वारा एक जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक लगभग 28 हजार पौधोरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है। 

साथी फाउण्डेशन के मुकेश कुमार बंसल उर्फ टोनी के नेतृत्च में उनकी टीम द्वारा पिछले 15 वर्षो से निरंतर वृक्षारोपण कार्य कर रही है। उनकी टीम द्वारा पिछले वर्ष लगभग एक लाख से अधिक पौधे रोपे गये थे जो कि आज पेड़ बन गये है। यह पौधे एसआरके डिग्री काॅलेज, एसआरके इंटर काॅलेज, पीडी जैन इंटर काॅलेज, हंसगढी, उसायनी, लालऊ, नागऊ, गढी जाफर, ढोलपुरा, मोती का नगला, कनवार, बछगांव, गौंछ, राजा का ताल, टंडला, टोल प्लाजा, इडस्ट्रीज एरिया मिनी औद्योगिक आस्थान आदि स्थानों पर लगाये गये थे।

मुकेश बंसल टोनी ने बताया कि इस वर्ष उनकी टीम ने लगभग एक करोड़ से ज्यादा तुलसी के पौधे लगाने का संकल्प लिया है। उन्होने नागरिकों से अपनी माॅ के नाम से पेड़ लगाने की अपील की। एक पेड़ के अंदर तीन चीजें समायोजित है। पेड़ से हमें अनाज, फल, आॅक्सीजन आदि चीजे प्राप्त होती है। वहीं पक्षियों के लिए घोसले जिसका धर्मशाला का लाभ प्राप्त होती है। पेड़ो से प्राण वायु और पेट भरने के लिए फल, सब्जी और अनाज प्राप्त होता है। अगर आपने एक पेड लगा दिया तो, इसमें धर्मशाला, हाॅस्पीटल बनवा दिया और भण्डारा का भी पुण्य प्राप्त होगा।