फिरोजाबाद। जिले की थाना फरिहा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार गश्त के दौरान पॉक्सों एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त शहीम उर्फ मोहित उर्फ अलीखान पुत्र आसीम उर्फ गट्टू निवासी गांव खेरिया थाना एका को गिरफ्तार किया है। इसी थाना पुलिस ने सट्टे की खाईबाई करने वाले एक अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस ने छापा मारकर अमित जैन पुत्र कमल कुमार जैन निवासी नई बस्ती फरिहा को पकड़ा है। जिसके पास से 720 रू. नकद व सट्टे की पर्चिया मिली है।
