फिरोजाबाद। रसूलपुर पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम के साथ गैंगस्टर एक्ट में सट्टा माफिया की अपराध से अर्जित 38 लाख रुपये की कीमत के दो प्लाट कुर्क कर लिया। एक प्लाट रामगढ़ के मक्का काॅलौनी, दूसरा प्लाट दीदामई में पत्नी के नाम पर था।
सीओ सिटी अरुण चैरसिया ने बताया कि रामगढ़ थाने में सट्टा माफिया राशिद निवासी गली नंबर 16 मक्का कालोनी, रामगढ़ में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना रसूलपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार कर रहे हैं। राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को राशिद की मक्का कालोनी और दीदामई स्थित दो आवासीय प्लाट को कुर्क कर जब्त किया है। इस पर नोटिस बोर्ड भी लगवा दिया गया है।इससे पूर्व पुलिस ने मुनादी कराई।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि एक प्लाट राशिद के नाम तो दूसरा प्लाट उसकी पत्नी के नाम पर था। दोनों संपत्तियों की कुल कीमत 38,02,554 रुपये बताई जा रही है। राशिद पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।