फिरोजाबाद: सट्टेबाजी के आरोपी से पुलिस मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

-एक को लगी गोली, 51 हजार रुपये और अवैध तमंचा बरामद

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने सट्टेबाजी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम रुकनपुरा में शकील मास्टर के किराए के मकान पर सट्टे की खाईबाड़ी चल रही है।

पुलिस ने मौके पर छापेमारी के दौरान मोनू उर्फ अतीक, शादाब, फैजान और शहजाद को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 51,620 रुपये नगद और सट्टा पर्चे बरामद हुए। कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध छैकुर अंडरपास नहर पटरी से स्टेशन की ओर जा रहा है। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल की पहचान नईम पुत्र अलीम अंसारी के रूप में हुई। नईम के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुए। उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। सभी गिरफ्तार आरोपी शिकोहाबाद के रुकनपुरा और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अनुज कुमार के नेतृत्व में की गई।