फिरोजाबाद: सविता समाज की पंचायती बगीची का जीर्णोद्वारा कराने की मांग

- महर्षि सविता कल्याण परिषद ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: सविता समाज की पंचायती बगीची का जीर्णोद्वारा कराने की मांग

फिरोजाबाद। महर्षि सविता कल्याण परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल नगर विधायक से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्टेशन रोड स्थित सविता समाज की बगीची का जीर्णोद्वार कराने की मांग की है। 

जिला प्रभारी सविता समाज एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा डॉ निर्दाेष नंदा के नेतृत्व में महर्षि सविता कल्याण परिषद का प्रतिनिधि मंडल ने सदर विधायक मनीष असीजा को सौंप ज्ञापन में कहा कि सविता समाज की 104 वर्ष पुरानी पंचायती नाई वाली बगीची का पुन निर्माण कराने की मांग है।

सदर विधायक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वादन देते हुए कहा कि जल्द ही पंचायती नाई वाली बगीची का नव निर्माण कराया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में डा रमेश चंद्र जर्राह, डा जयप्रकाश, जुगलकिशोर, सतेंद्र सविता पार्षद, रामगोपाल मामा ठाकुर, संतोष कुमार सैन, ललित कुमार सविता, महेश सविता, राहुल कुमार, अवधेश सविता आदि लोग मौजूद रहे।