फिरोजाबाद: सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर हंगामा

-राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक महंत पर लगाया आरोप, कमरे से कंडोम बरामद

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में एक नवनिर्मित बिल्डिंग के अंदर रेस्टोरेंट व कैफे चलाने के नाम पर सेक्स रैकेट का संचालन किए जाने की सूचना पर पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए महंत को थाने ले गई है। मौके से कंडोम भी बरामद हुए हैं। 

सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि थाना उत्तर क्षेत्र के झील की पुलिया चैराहा पर एक नवनिर्मित बिल्डिंग में कुछ कमरे बने हैं जबकि नीचे बेसमेंट में कैफे व रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है। उसमें सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। बजरंग दल के साथ ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जहां बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया।

ऊपर की मंजिल पर एक भगवाधारी महंत चारपाई पर बैठा हुआ था जबकि तीन महिलाएं भी वहां पर मौजूद थीं। उनका वीडियो बना लिया। वहीं, जब कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे से कंडोम भी बरामद हुए हैं। बजरंग दल के मोहन बघेल का कहना है कि यहां गलत काम कराया जाता है। आसपास रहने वाली बहन बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। वहीं मौके से नशीली गोलियां भी मिली हैं। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इंस्पेक्टर संजुल पांडे का कहना है कि बाबा अपनी तीन बेटियों के साथ कमरे में बैठा था। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने उन पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। बाबा को थाने लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तीन महिलाओं से भी पूछताछ की जाएगी।