फिरोजाबाद। फिरोजाबाद व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी से मिला और सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें त्यौहारों पर बाजारों में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
सोमवार को फिरोजाबाद व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पंडित रविंद्रलाल तिवारी के दिशा निर्देशन में महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी से उनके कार्यालय पर मिला और सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवधर्न पूजा एवं भाईदौज तक सेंट्रल चौराहे से छोटा चौराहे तक ई रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने, सर्राफा बाजार के अलावा शहर के बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात करने, साज-सज्जा एवं मूर्ति की दुकानों को पूर्व निश्चित स्थान पर लगवाने, व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने, पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर 24 घंटे बिजली सुचारू रखने, नगर निगम द्वारा बाजारों में साफ-सफाई एवं रंगोली आदि बनाने, सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात करने की मांग की। जिससे बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सकेें।
नगर मजिस्ट्रेट एवं एसपी सिटी ने व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराने का पूर्णतह आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में महानगर वरिष्ठ महामंत्री रामबाबू झा, महिला महानगर अध्यक्ष नीतू शर्मा, राजेश अग्रवाल, अर्जेश उपाध्याय, दिनेश यादव, विजय भमानी, नवीन उपाध्याय, राकेश बाबू शर्मा, दीपक गुप्ता, पंकज यादव, गौरव जैन सहित व्यापारी मौजूद रहे।