फिरोजाबाद। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत हुए 7 पुलिसकर्मियों को विदाई देते हुए उनके दीर्घ आयु की कामना की।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि जिन सात पुलिसकर्मियों का सेवाकाल पूरा हुआ है। उन्होने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य किया है। अन्य पुलिस के जवानों को उनके कार्यो से सीख लेनी चाहिए।
सेवानिवृत हुए निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद त्यागी, उनि राजेन्द्र सिंह, खेमचन्द्र पवनेन्द्र सिंह, आरक्षी लक्ष्मण सिंह, चन्द्रपाल, फायरमैन मंशाराम का शॉल उड़ाकर मार्ल्यापण करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सीओं लाइन चंचल त्यागी, प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।