फिरोजाबाद: सीएल जैन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। 

छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि दुपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें,  चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं,  आदि नियमों की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डाॅ वैभव जैन, डॉ जीसी यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी आदि उपस्थित रहे।