फिरोजाबाद: सीएल जैन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के समापन पर छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अमन प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महाविालय प्रांगण से एक तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें रेंजर्स रोवर्स तथा एनसीसी की छात्र-छात्राओं ने बढ़़-चढ़कर प्रतिभाग किया। तिरंगा रैली महाविद्यालय ग्राउंड से प्रारम्भ हुई, जो कि आगरा रोड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर रश्मि जिंदल, डॉ दीपिका चैधरी, रोवर्स प्रभारी डॉ केके सिंह, डॉ प्रदीप जैन, एनसीसी  सीटीओ डॉ अरुण यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमलता यादव, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जीसी यादव, डॉ सर्वेश यादव, दीपक कुमार, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।