फिरोजाबाद। थाना दक्षिण इलाके की एक महिला अपने गुप की महिलाओं के साथ सीहोर कुबेरेश्वर धाम एक अगस्त को गई थी। जहां पांच अगस्त को रुद्राक्ष लुटाने के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। जिससे महिला का सिर रेलिंग से टकराने से उसकी मौत हो गई। बुधवार देर रात महिला का शव घर पहुंचा। महिला की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोहल्ला नई बस्ती निवासी संगीता (48) अपने ग्रुप की दस महिलाओं के साथ एक अगस्त को सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं। पांच अगस्त को सभी ग्रुप के लोग वापस आने के लिए गाड़ी में बैठ चुके थे। लेकिन संगीता को जैसे ही जानकारी हुई कि रुद्राक्ष लुटाए जाएंगे। तो वह गाड़ी से उतरकर फिर से पंडाल में पहुंच गईं। जहां रुद्राक्ष लुटाने के दौरान भगदड़ मच गई। लोग रुद्राक्ष लुटने के लिए एक दूसरे को धक्का देने लगे।
इसी दौरान धक्का लगने से संगीता का सिर एक रेलिंग से जाकर टकरा गया। हादसे में संगीता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गईं। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इधर परिवार के लोगों को जानकारी होने पर वे सीहोर पहुंच गए थे। छह अगस्त को परिजन शव लेकर फिरोजाबाद पहुंचे। इसके बाद देर रात उनका दाह संस्कार किया गया।