फिरोजाबाद। तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओं ने दूर दराज आए फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई 91 शिकायतों में से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने दूर दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकरियों को निस्तारण करने के निर्देेश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा बिजली, खतौनी संबंधी, जलभराव, साफ-सफाई आदि समस्या रही।
इस दौरान डीएफओ भागेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।