फिरोजाबाद। नगर में लोहड़ी पर्व पर सिक्ख समाज द्वारा जगह-जगह लोड़डी जलाकर, ढोल-नगाडे की थाप पर महिलाओं, युवतियों ने जमकर नृत्य किया। सिक्ख सिंह सभा गुरूद्वारा द्वारा लोहडी का आयोजन किया गया। प्रात काल से ही सिक्ख समाज के घरों में कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रात्रि में कीर्तन करते हुए लोहडी का जलाया गया। टोलियों ने गीत गाकर सुंदर मुन्दरिये, तेरा कौन पिचारा, दुल्ले भटटी वाला, दुल्ले दी घी ब्याई, सेर सक्कर पाई, कुडी दा लाल पताका, वाला गीत गाकर नृत्य करते हुए लोहड़ी मनाई। इस मौके पर गुड, तिल, मूगफली, पोपकोन का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में बलबंत सिंह, कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, गुरूचरण सिंह, रांजीत सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत सिंह, जितेंद्र पाल, जसपाल, ज्ञानी करनैल सिंह, ज्ञानी हरकिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: सिक्ख समाज ने हर्षोल्लास से मनाई लोहड़ी, बांटा प्रसाद

