फिरोजाबाद। नन्हें-मुन्हें बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं बालाजी क्लीन एयर सॉल्यूशंस, नई दिल्ली के सहयोग से ‘संतोष शिक्षा केंद्र’ की स्थापना की गई है। जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना है।
इंदिरा नगर में संतोष शिक्षा केंद्र के शुभारम्भ के अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों और कविताओं से आंगुतक अतिथियों का मन मोह लिया। वक्ताओं ने बच्चों को स्वच्छता, अनुशासन एवं नियमित अध्ययन के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मूल अधिकार है। संस्था का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे के जीवन में ज्ञान और संस्कार दोनों का प्रकाश फैले। बालाजी क्लीन एयर सॉल्यूशंस, नई दिल्ली के निदेशक हरिवेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे अनमोल उपहार है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है। अच्छे संस्कारों से ही मनुष्य का व्यक्तित्व निर्मित होता है और जब शिक्षा व संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी समाज और देश का विकास संभव है।
कार्यक्रम में अतिथियो ंने बच्चों को पाठ्य सामग्री, बिस्किट, चॉकलेट एवं डाबर रियल मैंगो जूस का वितरण किया। इस दौरान जोगेश देवी, वीनेश शंखवार, अनिल कुमार वर्मा, नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।

