फिरोजाबाद। ब्लाक खैरगढ़ में चार विद्यालयों में संचालित हो रहे एफ.एल.एन प्रशिक्षण का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। कमियां पाए जाने पर सुधारने के निर्देश दिए।
बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने शनिवार को विकास खण्ड खैरगढ़ के 04 विद्यालयों, बी.आर.सी खैरगढ़ पर संचालित एफ.एल.एन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय हाथवन्त प्रथम, प्राथमिक विद्यालय रैपुरा, प्राथमिक विद्यालय साँती, उच्च प्राथमिक विद्यालय साँती का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था किये जाने के निर्देश के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय साँती में बच्चे सुव्यवस्थित तरीके एम.डी.एम. ग्रहण नहीं करते पाये गये। इस सम्बन्ध में शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार सिखाने का दायित्व भी शिक्षकों का है। शिक्षक बच्चों को सम्बन्धित कक्षा के विषय वस्तु के साथ उनको नैतिक मूल्यों, सामाजिक विकास तथा व्यक्तिगत विकास भी कराया जाये।
बीआरसी खैरगढ़ पर संचालित एफएलएन प्रशिक्षण में शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किये जाने हेतु नवाचार किये जाने, राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी। निरीक्षण के समय खंड शिक्षाधिकारी, सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।