फिरोजाबाद। विकास भवन मुख्यालय पर कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ पर शिक्षक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा वृक्षारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जितेंद्र यादव प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ ने कहा की शहादत दिवस मनाने का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना को मजबूत करना भी है। धर्मेंद्र कृष्णज जिलाध्यक्ष अटेवा ने कहा कि यह दिन भारतीय सेवा के शौर्य, पराक्रम, साहस और वीरता का दिन है।
प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा के भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय चला बहादुरी से लड़ते हुए आज ही के दिन पाकिस्तान सेना को खदेड़ कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। यह दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में सदैव के लिए अंकित रहेगा, इस दिन को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में सदैव याद किया जाएगा।
कार्यक्रम सहदेव सिंह चैहान, प्रमोद शर्मा, जगबीर सिंह, योगेंद्र सिंह, रमेश चंद्र शाक्य, मुलायम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुभाष चंद्र, संदीप दीक्षित, दलबीर सिंह, सर्वेश कुमार यादव, विवेक मिश्रा, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, रामनरेश, हरिशंकर, सूरजपाल, जयचंद्रा, चंदन यादव, यशपाल सिंह आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।