फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव को उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग, शासन व सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों को पेयरिंग का नाम देते हुए परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के 50 से कम संख्या वाले विद्यालयों का युग्मन प्रक्रिया अपनाए जाने का निर्देश जारी किया गया है। इससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं के वर्तमान एवं आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के पदों को समाप्त किए जाने की मंशा को दर्शाता है।
जिला मंत्री सलिल यादव ने शासन द्वारा जारी इस निर्देश से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले आम जनमानस व शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों में रोष व्याप्त हो रहा है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह धनगर ने कहा कि वर्तमान परिवेश में परिषदीय विद्यालयों का संचालन व पठन-पाठन बहुत ही प्रभावशाली रूप में चल रहा है। परन्तु इस प्रकार के निर्देश से परिषदीय विद्यालयों का पठन-पाठन अत्यन्त प्रभावित होगा।
जिला संगठन मंत्री जीतपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विभाग-शासन द्वारा जारी उक्त निर्देश को वापस लिए जाने हेतु मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव, जिला मंत्री सलिल यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह धनगर, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जिला संगठन मंत्री जीतपाल, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।