फिरोजाबाद: शिक्षण संस्थानों में वृहद स्तर पर हुआ पौधारोपण

-बच्चों एवं शिक्षक ने एक पेड़ माॅ के नाम लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में शासन के आदेशानुसार एक पेड़ माॅ के नाम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। 

तिलक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण संरक्षण वायु शोध और वन्य जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं। इस दौरान स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्य राकेश कुमार अग्रवाल, गोपाल शंकर, गोविंद यादव, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मधुरिमा वशिष्ठ, पूजा शर्मा, पायल मित्तल, प्रतीक्षा शर्मा, अभिषेक शुक्ला, ध्रुव प्रताप सिंह आदि पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


वहीं सी.एल.जैन महाविद्याल में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. वैभव जैन के नेतृत्व में पूर्व सचिव डॉ अनिल यादव, अतुल यादव के अलावा छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण किये। इस दौरान एनसीसी सीटीओ डॉ अरुण यादव, एनएसएस इंचार्ज पूजा त्यागी, रेंजर्स रोवर्स प्रभारी डॉ रश्मि जिंदल, डॉ के के सिंह, डॉ प्रदीप जैन, डॉ दीपिका चैधरी, डॉ हेमलता यादव, डाॅ एस पी मौजूद रहे।


दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी एवं रोवर-रेंजर्स की इकाइयों द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो रेनू वर्मा, डॉ शारदा सिंह, डॉ पूजा सिंह, डॉ अंजु गोयल, डॉ प्रिया सिंह, प्रो प्रीति अग्रवाल, प्रो विनीता यादव के अलावा महाविद्यालय की शिक्षिकाऐं एवं छात्राऐं मौजूद रही।


श्री आर के इंटर कॉलेज कोटला में प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में बच्चों ने आम, अशोक, जामुन, बेल, अमरूद, नीम, पीपल इत्यादि पेड़ लगाए गए। इस दौरान डॉ अमित गुप्ता, गोपाल कृष्ण सिंह, सुरेश मिश्रा, डीडी तिवारी, महादेव सिंह, महेन्द्र सिंह, अजय मिश्रा, श्याम गुप्ता, कन्हैया लाल गौतम, शिखर गुप्ता, शिवाजी आदि मौजूद रहे।