फिरोजाबाद। 31 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर और सीनियर तांग ता चौंपियनशिप 28 से 30 तक मनोहर पर्रिकर इनडोर, नवेली, साल्सेट, मडगांव, गोवा में हो रही। प्रतियोगिता के प्रथम दिन ही सीनियर पुरुष वर्ग पुनबा अमा-75 केजी वजन में रोहित यादव ने रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश के साथ फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश तांग ता एसोसिएशन टीम के मैनेजर श्यामवीर ने बताया कि रोहित यादव ने फाइनल खेला। फाइनल मुकाबला 8-6 से फाइट में रहा। उन्होंने रजत मेडल प्राप्त कर सुहागनगरी का नाम रोशन किया है।
फिरोजाबाद: सीनियर तांग ता चौंपियनशिप में रोहित ने जीता रजत पदक

