फिरोजाबाद: सीनियर वॉलीबॉल बालक वर्ग में सैलई और जूनियर में एस.आर.के की टीम रही विजेता

-वॉलीबॉल, कुश्ती, फुटबॉल और भारोत्तोलन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

फिरोजाबाद: सीनियर वॉलीबॉल बालक वर्ग में सैलई और जूनियर में एस.आर.के की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन वॉलीबॉल, कुश्ती, फुटबॉल और भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। 

विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में सीनियर वॉलीबॉल बालक वर्ग में सैलई की टीम ने दाऊदयाल स्टेडियम की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जूनियर वर्ग वॉलीबॉल में एस.आर.के कॉलेज ने किड्स कॉर्नर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में मटसेना की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को हराया। सीनियर फुटबॉल में डीपी एस स्कूल ने किड्स कॉर्नर स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया।

कुश्ती सब जूनियर 45 किलो भारवर्ग में जतिन प्रथम, कृष्ण द्वितीय रहे। बालिका कुश्ती 40 किलो भारवर्ग में अंजली प्रथम मंजू द्वितीय रही। सीनियर कुश्ती 74 वर्ग भर में वैभव ने सुनील को पराजित किया। भारोत्तोलन बालिका 45 किलो वर्ग भार में अंजली प्रथम, रेखा द्वितीय रही। 55 किलो भार वर्ग में गुड़िया प्रथम, जूनियर 61 किलो भर वर्ग में विमल सिंह प्रथम रहे।

फिरोजाबाद: सीनियर वॉलीबॉल बालक वर्ग में सैलई और जूनियर में एस.आर.के की टीम रही विजेता
कार्यक्रम में प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी योगेश उपाध्याय ने विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।