फिरोजाबाद: स्कूलों में चलने वाले वाहनों पर नजर रखेगा व्यापार मंडल

-बच्चों के जीवन से नहीं होने देगा खिलवाड़

-एआरटीओ कार्यालय पर एआरटीओं ने व्यापारियों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। स्कूलों में विधिवत कक्षाएं शुरू हो गई हैं। ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लाने ले जाने में लगे वाहनों पर अब व्यापार मंडल नजर रखेगा। जर्जर वाहनों के द्वारा बच्चों को लाने ले जाने का काम किए जाने के चलते उनके जीवन के साथ खिलवाड़ होता है। जर्जर वाहनों में बच्चों को न ले जाने के लिए वह जागरूक भी करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई। 

फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल और एआरटीओ एससी यादव के बीच कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें एआरटीओ ने कहा कि व्यापार मंडल की हर क्षेत्र में कहीं न कहीं संलिप्तता होती है। ऐसे में मानक विहीन वाहन तो बच्चों को स्कूलों से लाने ले जाने का काम करते हैं। ऐसे वाहन स्वामियों से वार्ता कर उन वाहनों को मानक के अनुसार कराए जाने और जर्जर हो चुके वाहनों का प्रयोग न करने के अपील करने के लिए प्रेरित किया।

महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। मानक के विपरीत चलने वाले वाहनों से कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिनमें बच्चों की जान जा चुकी है। व्यापार मंडल लोगों को जागरूक करने का काम करेगा।

इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, वरिष्ठ महानगर महामंत्री हरीशंकर अग्रवाल, महानगर महामंत्री अर्जेश उपाध्याय, चंचल गोयल, परशुराम लालवानी, रामबाबू झा, आशीष अग्रवाल, आकृति, अनिल गुप्ता, रमाशंकर, नरेश पंजाबी आदि उपस्थित रहे।