फिरोजाबाद। नगर में रेस्टोरेंट की आड़ में कुकरमुत्तों की तरह बैंड और सोफे वाले पर्सनल केबिन उपलब्ध कराएं जा रहे है। जहॉ बालिक व नाबालिक युवतियों को अपने जाल में फंसाकर अनैतिक कृत्यों में संलिप्ता कराई जा रही है। बीते दिनों कुछ एक अवैध रूप से चले रहे कैफे आदि में कार्यवाही भी हुई। लेकिन यह कैफे आज भी गुलजार है। यहॉ आप चार सौ रूपये प्रति घंटा देकर सामाजिक और संवैधानिक नीतियों को तार-तार कर सकते है।

एच.एन.ए की टीम ने शुक्रवार को थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत क्लब चौराहे स्थित लॉफिंग बुध्धा नामक अवैध कैफे में पड़ताल की गई, तो मामला खुलकर सामने आ गया। यहॉ बैठा कैफे का संचालक चार सौ रू. प्रति घंटे लेकर कैबिन देने की बात कर रहा था। उक्त संचालक की बातों से स्पष्ट हो रहा था, कि उसके इस अवैध कैफे संचालन पर जिम्मेदारों का पूरा सपोर्ट है। जिसके चलते वह खुलकर अवैध कार्य करा रहा है। अब देखना यह बाकी है कि क्षेत्रिय पुलिस इस प्रकार के कैफे तथा संचालकों पर कोई कड़ी कार्यवाही करेंगी, यह नहीं।

