फिरोजाबाद। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए वायरल हुए वीडियो के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तरुण कुमार के रूप में हुई है। वह रामबाबू जाटव का पुत्र है और पुरानी आबादी रहना का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गोमती नगर स्थित एक खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ थाना उत्तर और थाना जहानगंज फतेहगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौजूदा मामले में भी धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संजुल कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और नीलेश कुमार की टीम शामिल रही।