फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सीबी गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे राधाकृष्ण के स्वरूप में मनमोहक लग रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, हेमंत अग्रवाल बल्लू, देवी चरन अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, मिली मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चे राधाकृष्ण के स्वरूप में अपनी मनमोहक तोतली आवाज में प्रस्तुती देकर कार्यक्रम मे चार-चाॅद लगा दिये।
बच्चे राधाकृष्ण के रूवरूप में अलग ही छठा बिखेर रहे थे। वहीं कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के बच्चों ने भी माखन लीला, राधाकृष्ण, मयूर नृत्य आदि भजनों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, महामंत्री प्रवीन अग्रवाल स्मार्ट टाॅक, गोपाल दाय गोयल, मयंक सारस्वत, अनुग्रह गोपाल, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।