फिरोजाबाद: श्रीकृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार ने कैला देवी मंदिर पर बांटी खिचड़ी

फिरोजाबाद: श्रीकृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार ने कैला देवी मंदिर पर बांटी खिचड़ी

फिरोजाबाद। गुरुवर के सेवा संकल्पों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कैला देवी मंदिर पर खिचड़ी वितरित की गई। श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता परिवार द्वारा ज्ञानानंद महाराज के आशीर्वाद से कैला देवी मंदिर पर खिचड़ी वितरित की गई। अभिषेक मित्तल क्रांति, दिनेश अग्रवाल ने कहा कि निर्धन और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है। गुरुदेव की प्रेरणा से खिचडी वितरण कार्यक्रम समाज में प्रेम और सद्भाव की अलख जगाने का एक माध्यम है। कार्यक्रम में अजय जिंदल, शंकर गुप्ता, विनय गोयल, अनूप अग्रवाल, प्रदीप जिंदल, मनोज गुप्ता, दीपक बंसल, प्रदीप गर्ग, महावीर अग्रवाल, श्रवण बंसल सुमन जिंदल, ममता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सुनीता सिंगल, सीमा अग्रवाल, गीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।