फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन का स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। संस्कार शाला, में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, रबर, पेंसिल, शॉपनर, पेंसिल बॉक्स, पानी की बोतल एवं इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला सशक्तिकरण और बाल अधिकारों के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है।
कोमल फाउंडेशन अपने स्थापना वर्ष से ही शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, बाल कल्याण एवं अन्य सामाजिक कार्यों में निष्ठा पूर्वक निरंतर कार्यरत है।
इस दौरान भावना राठौर, अंजलि राठौर, रेणु, विनीता राठौर, भूपेंद्र यादव, अंकित कुमार राजौरिया, लाखन सिंह, तान्या सिंह, अनिल कुमार वर्मा, रमाकांत आदि मौजूद रहे।