फिरोजाबाद: सूदखोर से परेशान कचौड़ी विक्रेता ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान

-पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू की

फिरोजाबाद: सूदखोर से परेशान कचौड़ी विक्रेता ने विषैला पदार्थ खाकर दी जान

फिरोजाबाद। सूदखोर की मनमानी के कारण कचौड़ी विक्रेता ने विषैला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों का आरोप है कि सूदखोर उसे दो दिन पूर्व दुकान से उठाकर ले गया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

थाना उत्तर के मौहल्ला मथुरा नगर निवासी सत्यप्रकाश सत्ते का 48 वर्षीय पुत्र राजेश थाना उत्तर बगीची के बाहर कचौड़ी बेचने का काम करता था। बताया गया है कि उसने कई लोगों से व्याज पर रूपए ले रखे थे। इस वजह से कई दिनों तक उसकी दुकान बंद रही है। बुधवार को एक सूदखोर दुकान पर आया और उसे पकड कर ले गया। दिनभर अपने साथ रखने के बाद रात्रि में छोड़ दिया।

गुरूवार की प्रात राजेश ने घर पर ही विषेला पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे सरकारी ट्रामा सेंटर ले गये। जहॉ उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। शुक्रवार को उसकी हालत पुनह खराब हो गई। परिवारीजन उसे जिला अस्पताल लेकर आएं, शाम को दशा नाजुक होने पर आगरा भेजने की सलाह देकर उसकी छुट्टी कर दी, परिजन प्राइवेट नर्सिग होम ले गये, जहॉ डाक्टरों ने मना कर दी।

शानिवार की प्रात उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहॉ चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना उत्तर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।