फिरोजाबाद: सुहागनगरी में धूमधाम से मना राधा रानी का जन्मोत्सव

-द्वारिकाधीश, बांके बिहारी मंदिर में सजाई राधारानी की झांकी, दर्शनों को उमड़ा भक्तो का सैलाब

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के मंदिरों में श्रीकृष्ण की प्राणप्रिया राधा रानी के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राधारानी का भव्य श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। साथ ही मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से जगमगा रहा था। 

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण की प्राणप्रिया राधा रानी के जन्मोत्सव मनाया जाता है। राधा रानी की पूजा से भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो राधा-कृष्ण के अनन्य प्रेम और भक्ति का उत्सव है। राधा रानी का प्रेम वह पवित्र भाव है, जो भक्तों को भक्ति के रस में डुबो देता है।


रविवार को कृष्णा पाड़ा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, बांके बिहारी मंदिर और राधा कृष्ण मंदिर में राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात मंदिर महंत ने राधारानी का पंचामृत से अभिषेक किया। उसके बाद राधारानी का भव्य श्रंगार किया गया।


वहीं मंदिर परिसर में राधारानी की झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से जगमगा रहा था। देर शाम तक मंदिरों में राधारानी के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।