फिरोजाबाद: सुहागनगरी में हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

-सावन मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ा कावड़ियों और भक्तों का सैलाब, सजे फूल बंगले

फिरोजाबाद। सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। सभी भक्तों ने अपने आराध्र्य देव भगवान भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक कर धतूरा बेलपत्र फल फूल आदि चढ़ाकर विधि.विधान से पूजा अर्चना की। गांव सांती स्थित सांतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में दूर दराज से आए कांवड़ियों ने भोलेनाथ का गंगाजल से अभिषेक कर मनोकामना मांगी।

सावन के अंतिम सोमवार को शिवभक्त अपने आराध्र्य देव को प्रसन्न करने के लिए पूजा की थाली और जल का लोटा लेकर शिवालय पहुंचे। जहॉ शिवभक्तों ने भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक कर धतूरा, बेलपत्र, फल, फूल, तिल आदि चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। शहर के प्रसिद्व मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। भक्तों ने एक-एक कर अपने आराध्र्य देव के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया।


शहर के प्रसिद्व मंदिर गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गल्ला मंडी स्थिम रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, गोपाल आश्रम स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, कैला देवी, बड़े हनुमान मंदिर, लाला कुंजीलाल की बगीची में चंद्रेश्वरनाथ महादेव मंदिर के अलावा शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही।

शाम को फूल बंगला सजाए गए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वही शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित गांव सांती स्थित सांतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की तांता लगा रहा।