फिरोजाबाद। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में तैनात आईटीबीपी सेना का जवान व्यास नदी में पैर फिसलने से बह गया था। जिसका चार दिन बाद शव बरामद हुआ है। शहीद जवान जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसकी सैनिक सम्मना के साथ अत्येष्टी की गई।
थाना लाइनपार के गांव ढोलपुरा निवासी रामनरेश उर्फ गुंजी पुत्र मूलचन्द्र यादव इंडियन तिब्बत बोर्डर पुलिस कुल्लू हिमाचल में तैनात था। पिछले दिनों आई बाढ़ में व्यास नदी के पास पैर फिसलने से रामनरेश पानी में बह गया था। पुलिस ने चार दिन बाद शव को बरामद किया है। शुक्रवार को उसका शव गांव ढोलपुरा लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ आईटीबीपी के अधिकारियों ने अंतिम सलामी दी।
सैनिक समाज सेवा संगठन, समाजसेवियों ने पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर विशेष कुमार, धु्रवजीत सिंह, यशपाल सिंह, रजनीश यादव, रामब्रेश, वीपी सिंह, प्रेम बाबू, ओसवाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, सपा विधायक मुकेश वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, जय यादव, संजय यादव, अनिल कुमार यादव आदि ने अंतिम विदाई दी।