फिरोजाबाद: स्वच्छता पखवाड़ा विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई आयोजित

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस धूमधाम से मनाया गया महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा के कुशल निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपने विचारों को साझा करते हुए समाज को जागरूक किया।

अपूर्वा, सदफ, लक्ष्मी, गौरी एवं आरती ने अपने भाषण से अपनी कर्मठता तथा देश के प्रति समर्पण की भावना को प्रकट किया। साथ ही घर-परिवार एवं समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने के संदर्भ में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, जो मुख्यतः स्वच्छता पर ही आधारित है।

पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने वालों में प्रो. विनीता यादव, प्रो. विनीता गुप्ता तथा डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने अपने बीते कल के अनुभव साझा किए ।कार्यक्रम योजना अधिकारी डॉ माधवी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंजु गोयल ने किया।