फिरोजाबाद। कैडेट्स ने राम सिंह कॉलेज, टूंडला में आयोजित सी.ए.टी.सी. कैम्प मे नगर के किड्स कॉर्नर सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 स्वर्ण एवं 13 रजत पदक जीतकर शिक्षा क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
किड्स कॉर्नर स्कूल में आयोजित समारोह में सी.ए.टी.सी. कैम्प मे स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले एनसीसी कैडेट्स एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सीनियर अंडर ऑफिसर आयुषी यादव एवं आयुष कुमार ने कैम्प सीनियर की भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ा।
कैडेट्स ने श्रावस्ती में आयोजित अखिल भारतीय यूपी ट्रैक कैम्प में भी भाग लिया, जहाँ विद्यालय के चार कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक और 4 कांस्य पदक अर्जित किए। एनसीसी कैडेट्स के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने लेफ्टिनेंट शिवम चौहान, सी.टी.ओ. शिप्रा अग्रवाल एवं ड्रिल इंस्ट्रक्टर मदन बघेल को उनके मार्गदर्शन, अनुशासन एवं समर्पण के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य रूपाली भटनागर ने कहा कि हमारे कैडेट्स और खिलाड़ियों ने परिश्रम, अनुशासन एवं टीम भावना से जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे विद्यालय के गौरव को नई ऊँचाइयों तक ले जाती हैं। प्रशासक डॉ मयंक भटनागर ने कहा कि किड्स कॉर्नर विद्यालय केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का केंद्र है। यहाँ शिक्षा के साथ अनुशासन, खेल, रचनात्मकता और नेतृत्व जैसी क्षमताओं का भी समान रूप से विकास किया जाता है।

