फिरोजाबाद: स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम की हुई समीक्षा

फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाये जा रहे “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय के सभागार में  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल किशोर वर्मा ने कहा कि डायरिया से बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। डायरिया से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया जाना चाहिए। पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि ने विगत तीन माह की प्रगति एवं दस्त रोको अभियान के दौरान जिले में किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीएसआई इंडिया द्वारा जनपद के 64 प्रमुख स्थानों पर डायरिया से संबंधित दीवार लेखन किया गया है, ताकि जन-जन में जागरूकता की अलख जगाई जा सके। ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर आशा एवं एएनएम की बैठक में प्रतिभाग कर डायरिया पर चर्चा की गयी है।

ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर ओआरएस व जिंक कार्नर बनाने का कार्य किया जा रहा है। जुलाई तक 1035 आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा संगिनी का डायरिया पर अभिमुखीकरण किया गया है।

बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) भानु प्रताप सिंह, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक प्रवल प्रताप सिंह, डीसीपीएम रवि कुमार, पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम राजेश कुमार प्रजापति, कैफूल हसन आदि मौजूद रहे।