फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गुरूवार को दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर सभी को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साथ स्वच्छता ही जीवन का संदेश दिया। 

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, जो एक सफल और सुदृढ़ राष्ट्र की नींव तैयार करता है। इससे पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधवी सिंह और डॉ अंजू गोयल के कुशल निर्देशन में हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान के तहत भव्य रैली निकाली गई। जिसमें छात्राओं ने तरह-तरह के स्वच्छता पर आधारित स्लोगंस के साथ जन- जागरूकता उत्पन्न की।

रखो सफाई का नित ध्यान, होगा तभी सफल अभियान,  आदि शब्दों से अभियान को सफल बनाया। इस अवसर पर प्रो विनीता गुप्ता, प्रो प्रीति अग्रवाल, डाॅ सरिता रानी, डॉ गरिमा सिंह, अभिषेक अग्रवाल, धीरज मिश्रा, पंकज आदि मौजूद रहे।