फिरोजाबाद: तहसील सदर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, मिली अव्यवस्थाएं

- तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। तहसील सदर का डीएम ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली अव्यवस्था को दूर करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश देते हुए तहसीलदार सदर से स्पष्टीकरण मांगा है। अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम के साथ सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया।, इस दौरान उन्होंने उपस्थित पंजिका को देखा। पंजिका में अजय कुमार न्याय लिपिक, अंजुल सिंह नकल नवीस, राजेंद्र सिंह व रामवीर रजिस्ट्रार कानूनगो, कृति कुलश्रेष्ठ एडब्ल्यूवीएन अनुपस्थित मिले।

अनुपस्थित कर्मचारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ वेतन काटने की भी निर्देश दिए। बाथरूम अत्यंत गंदे मिले, कुछ बाथरूम में दरवाजा भी नहीं था, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई है। धारा 24 के अंतर्गत आने वाले मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। तहसील परिसर में भी जगह-जगह गंदगी नजर आई। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।