फिरोजाबाद: थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों का हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। थाना समाधान दिवस में डीएम, एसएसपी ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराया जाएगा।

थाना नारखी में आयोजित थाना दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की शिकायतें सुन अधीनस्थों को निर्देशित किया कि राजस्व और पुलिस की टीम सदैव जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें और सरकार का उद्देश्य की सभी अधिकारी थाना दिवस में समस्याओं को सुने और उनका समाधान कराएं।

जिससे पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध कायम रहे। भूमि विवादों और अन्य शिकायतों को त्वरित निस्तारण करें। जिससे जन समस्याओं का प्रारंभिक स्तर पर ही निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर एसडीएम सदर सत्येन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार, सीओ टूंडला अम्बरीश कुमार, थाना प्रभारी नारखी राकेश गिरी आदि मौजूद रहे।