फिरोजाबाद। शिक्षकों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से गठित टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने संगठन का ढांचा तय किया। जिसमें नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन ऑफ इंडिया सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न राज्यों के शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जिसमें जिले की कल्पना राजौरिया को राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दिनेश चंद्र शर्मा को चुना गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक समुदाय की समस्याओं, सेवा शर्तों, पदोन्नति प्रक्रिया और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव कल्पना राजौरिया ने कहा कि “अब समय आ गया है कि देश के सभी शिक्षक अपनी आवाज़ को एक मंच से बुलंद करें। शिक्षा सुधार केवल नीतियों से नहीं, बल्कि शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी से संभव है।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शौर्यदेवमणि यादव, रंजीत यादव, मुनीश कुमार शर्मा, ललित शर्मा, अवधेश कौशिक, कुलदीप उपाध्याय, आशा अग्रवाल, राजीव उपाध्याय, शीबा हाशिम और धीरेंद्र यादव ने बधाई दी।

