फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री का विकसित भारत बिल्डथोंन 2025 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तिलक इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत के संपूर्ण विकास की थीम को प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रों को सीधे तौर पर देश के विकास के कार्यक्रमों से जोड़ने का प्रयास किया गया। पुराने उद्योग धंधे एवं टेक्नोलॉजी को नए रूप में प्रस्तुत करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। साथ ही नवाचारों के प्रयोग पर बल दिया। छात्र कार्यक्रम को देखकर काफी उत्साहित दिखे और भविष्य की योजनाओं में अपना विचार मंथन कर रहे थे। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, गोपाल शंकर शर्मा, विश्वास भारद्वाज, सुनीत मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, कमलेश चंद्र शर्मा, राम वर्मा, गुरु प्रसाद पटेल, शशिकांत, आशीषदेव आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: तिलक कॉलेज मेें विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री का विकसित भारत बिल्डथोंन कार्यक्रम देखा प्रसारण
