फिरोजाबाद: तीन दिवसीय बालिका खो प्रतियोगिता का महिला थानाध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

-आईवी पैंथर्स, आईवी वॉरियर्स और आईवी ईगल्स की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला थानाध्यक्ष रीना चैधरी ने फीता काटकर एवं बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर किया। खो-खो प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की पांच टीमों का गठन किया गया है। जिसमें आज तीन मैच खेले गए।

पहला मैच आईवी पैंथर्स एवं आईवी स्टेलर के मध्य चला गया। जिसमें 18-16 से आईवी पैंथर्स ने जीत हासिल की। दूसरा मैच आईवी वॉरियर्स एवं आईवी इंडियन के बीच खेला गया। जिसमें आईवी वॉरियर्स ने 21-18 से शानदार जीत दर्ज की। आईवी ईगल्स एवं आईवी इंडियन के बीच खेला गया। जिसमें आईवी ईगल्स ने 17-14 से शानदार जीत दर्ज की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव ने मुख्य अतिथि का शॉल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। मैच की रेफरी दीक्षा गौर एवं स्कोर नीरज कुमार रहे।