फिरोजाबाद। शनिवार को फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किड्स काॅर्नर स्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे, विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, प्रबंधक डाॅ मयंक भटनागर ने माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद अतिथियों ने प्रतिभागियों के साथ चैस खेलते हुए टूर्नामेंट का आगाज किया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ लहरी ने किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक भटनागर, संकल्प शर्मा, अनिल परिहार, चेतन दीक्षित, मनीष शर्मा, तरुण उपाध्याय व उत्कर्ष पाठक आदि मौजूद रहे।